भारी बारिश और आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें हुई लेट

दिल्ली में सोमवार को शाम तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई। देर शाम की बारिश के कारण कई उड़ानों में हुई देरी। जबकि कई एयरलाइनों को अपडेट जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया। खराब मौसम की वजह से स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने उड़ान में देरी की घोषणा की है। भारी बारिश और आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी (IMD) ने कहा है कि बदलते मौसम की वजह से कम से कम अगले छह दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है। बताते चलें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण सुबह में मौसम में बदलाव देखने को मिला। 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ तेज़ बारिश हुई।