कर्नाटक के हुबली जिले में दर्दनाक सड़क हादसा

कर्नाटक (Karnataka) के हुबली जिले (Hubli District) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें स्थानीय प्रशासन के द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर है। जिनका इलाज कराया जा रहा है। हादसे के बारे में बताया गया कि बीती रात एक यात्री बस और लॉरी में सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात हुई। बताया जाता है कि यात्री बस कोल्हापुर से बेंगलुरु जा रही थी। रात 12.30 से एक बजे के करीब एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में यात्री बस और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयंकर हुआ कि दोनों गाड़ियों का सामने का फेस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।