भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक की हुई वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी 5 मैच की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, वहीं कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। इसी सूची में एक नाम दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का भी है। कार्तिक के लिए आईपीएल 2022 अभी तक काफी शानदार रहा है। टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने 57.40 की औसत से रन बनाए हैं। इस लाजवाब प्रदर्शन का तोहफा कार्तिक को टीम इंडिया में वापसी के रूप में मिला। भारतीय टीम के चयन के बाद कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया (social media) पर ट्वीट कर प्रशंसक का धन्यवाद कहा है।