
दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) के निठारी बाजार इलाके में भीषण आग (fierce fire) लग गई है। इस आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जलकर राख हो गई हैं। आग लगने की जानकारी आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को दी। इस घटना के बाद निठारी बाजार में अफरा-तफरी मच गई है। आग लगने की इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों में रखा सामान हटाकर उसे सुरक्षित जगह पहुँचाया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के निठारी मार्केट में सोमवार को सबकुछ सामान्य चल रहा था। इसी बीच बाजार की एक दुकान से धुआं उठता दिखा। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते तीन दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। आग की विकराल लपटों ने निठारी बाजार की तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।