बिहार के पूर्णिया जिले में भीषण सड़क हादसा, 8 मरे

बिहार (Bihar) के पूर्णिया जिले (Purnia District) से एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र (Jalalgarh Police Station Area) के दार्जिया बाड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर यह हादसा हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कुमार सरोज के मुताबिक, हादसे में मारे गए आठों मजदूर राजस्थान के रहने वाले थे और लोहे के पाइप से लदे ट्रक में सवार होकर सिलीगुड़ी से जम्मू जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।