
Bharat Jodo Abhiyan भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई से भारत जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया। तालकटोरा स्टेडियम में किए गए भव्य कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े और दिग्गज नेता मौजूद हैं। आपको बता दें कि 21 मई, शनिवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ‘भारत जोड़ो’ अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस भव्य कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी के जीवन और प्रतिभा खोज कार्यक्रमों पर आधारित रक्तदान शिविर, फोटोग्राफी प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया हैं।