बिहार के पटना में सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार

बिहार (Bihar) भी अब धीरे-धीरे प्रोग्रेस कर रहा है। बिहार में मॉल कल्चर की शुरुआत पी एंड एम मॉल (P&M Mall) से हुई थी। जहाँ पर राजधानी पटना (Capital Patna) में पी एंड एम मॉल का निर्माण हुआ था। जिसके बाद अब राजधानी पटना सहित मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया (Muzaffarpur, Bhagalpur, Gaya) और बिहार के कई अन्य शहरों में मॉल का निर्माण हो चुका है, और बड़े-बड़े मॉल खुल चुके हैं। वहीं अब बिहार के लोग मॉल में ही शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में घूमना पसंद करते हैं। इसी बीच अब बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनकर तैयार हो चुका है, जहाँ पर अब आप जल्दी घूम पाएंगे।

आपको बता दें कि बिहार का सबसे बड़ा मॉल बिहार की राजधानी पटना में बनकर तैयार हो गया है। यह बिहार का सबसे बड़ा मॉल है। जो यह पटना में पुलिस लाइन में बनाया गया है। वही यह मॉल अपने भव्य और शानदार है। जहाँ पर आपको कई तरह की सुविधा देखने के लिए आने वाले समय में मिलेगा इस मॉल में आपको दुनिया भर की अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के समान भी आपको देखने के लिए मिलने वाला है।