जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) के नेशनल हाइवे (National Highway) के पास एक निर्माणाधीन (tunnel under construction) सुरंग का एक हिस्सा गिर गया। वहीं सुरंग के मलबे में 6 से 7 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद फिलहाल इलाके में बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, खूनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा हिस्सा गुरुवार की रात को ढह गया। यह घटना तब हुई जब सुरंग के अंदर कुछ लोग ऑडिट कर रहे थे। इसके तुरंत बाद पुलिस और सेना ने एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। वहीं जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हादसे को लेकर बताया कि, रामबन के मेकरकोट इलाके में खूनी नाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरंग ढहने के बाद से 10 मजदूर लापता हो गए हैं। अभी भी बचाव अभियान जारी है।