
भुषण कुमार कोलैबोरेशन के तहत गुरु रंधावा और यो यो हनी सिंह को मोस्ट एंटीसिपेटेड ट्रैक डिजाइनर के लिए साथ लेकर आये हैं। ‘हाई रेटेड गबरू’, ‘पटोला’, ‘लाहौर’, ‘नाच मेरी रानी’ और कई हिट गानों के बाद गुरु रंधावा ने हनी सिंह के साथ हाथ मिलाया है, जो अपने लोकप्रिय हिट ‘ब्लू आइज़ ‘, ‘देसी कलाकार’, ‘उर्वशी’ के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा ‘सइयां जी’ और साथ में वे टी-सीरीज लेबल के तहत भूषण कुमार के ‘डिजाइनर’ के साथ धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस कॉलेबोरेशन मे दो पंजाबी म्यूज़िक सेंसेशन दिव्या कुमार खोसला के सॉन्ग डिजाइनर के लिए एक साथ आ रहे हैं। दिव्या के प्रेजेंस ने इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं। आपको बता दे कि इस म्यूजिक वीडियो को मिहिर गुलाटी ने डायरेक्ट किया है। दर्शक इससे धमाके की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि ‘डिज़ाइनर’ एक ऐसा स्केल और विजुअल देखने को मिलेगा जिसे पहले कभी नही देखा गया। इस गाने का सेट में लाइटिंग और ट्रैक का खास ख्याल रखा गया है।
गुरु रंधावा ने गाने के बोल लिखे हैं और हनी सिंह ने सिग्नेचर रैप के बोल लिखे हैं, वहीं दोनों संगीतकारों ने ट्रैक की रचना की है जो आपको अपने पैरों पर थिरकने पर मजबूर करने के लिए काफी हैं।