उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिया इस्तीफा

बुधवार को दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) ने इस्तीफा (Resignation) दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) को सौंपा है। उन्होंने इस्तीफे के पीछे की वजह निजी कारण बताए हैं। उपराज्यपाल के तौर पर उनके पांच साल गत 30 दिसंबर को पूरे हो गए थे। तभी से उनके स्थान पर नए उपराज्यपाल की नियुक्ति के कयास लगने शुरू हो गए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने लक्ष्यदीप के प्रशासक एवं गुजरात के पूर्व गृह मंत्री प्रफुल पटेल को नया उप-राज्यपाल बनाए जाने का खुलासा किया था। हालांकि दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है। उप-राज्यपाल व दिल्ली सरकार के बीच अक्सर अधिकारों को लेकर भी विवाद होता रहा है और यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुँचा।