
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के नरेला में सोमवार शाम एक पीवीसी निर्माण (PVC construction) कारखाने में भीषण आग लग गई। इसकी जानकारी दमकल विभाग (fire department) ने दी। दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग (Atul Garg) ने कहा कि उन्हें रात 8.18 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली। इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियाँ मौके पर भेजी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वी.के. एंटरप्राइजेज नाम की फैक्ट्री मुकेश गुप्ता की है, जिसमें कुछ रसायनों का भी उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा, “कारखाने में 10 कर्मचारी थे और सभी सुरक्षित बाहर आ गए हैं।”
चूंकि कारखाने में कुछ रासायनिक यौगिकों का उपयोग किया जा रहा था, इमारत के आसपास के लोगों ने आंखों में खुजली की शिकायत की। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।