
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक अहम बैठक होने वाली है, इस अहम बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। ये बैठक एआईसीसी मुख्यालय में होने वाली है। आपको बता दें चूंकि ये बैठक पार्टी के उदयपुर में होने वाले चिंतन शिविर से पहले हो रही है तो इसमें इस शिविर में पेश होने वाले मसौदों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। आपको बता दें उदयपुर में 13-15 मई के बीच उदयपुर में दो दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा। आज होने वाली इस बैठक में कईं और मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।