शाहीन बाग में अवैध निर्माण पर बुलडोजर लगा चलने, अतिक्रमण के खिलाफ अभियान हुआ शुरू

सोमवार 11 बजे से दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया है।  दिल्ली पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया कराने के बाद सोमवार को सुबह से ही शाहीन बाग में बुलडोजर गरजना शुरु हो गया है। आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अब पूरे शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। अतिक्रमण के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई की कड़ी में 4 मई से दिल्ली के कईं इलाकों में बुलडोजर की गरज सुनाई दे रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जाने के ऐलान के बाद दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भी भारी सुरक्षा बल के बीच सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। लोग धीरे-धीरे सड़कों पर बिखरा अपना सामान यहां से हटा रहे हैं, सड़क के किनारे लगाई जानी वालीं दुकानें लोगों ने खुद ही हटानी शुरु कर दी हैं। दुकानों के बाहर सड़कों पर रखा अपना सामान भी समेट लिया है। आपको बता दें कि  इससे पहले भी शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की कोशिश SDMC द्वारा की गई थी लेकिन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने आई निगम की टीम को पुलिस की सहायता नहीं मिली थी जिसके चलते शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पाई थी। आपको बता दें कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग सहित कई इलाकों में अतिक्रमण को चिह्न्ति किया है।