
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपियो में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch of Delhi Police) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) से इस आरोपी गिरफ्तार किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान फरीद उर्फ नीटू के तौर पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक, वह सांप्रदायिक दंगे में बहुत ही सक्रिय रूप से शामिल था और उसने अहम भूमिका निभाई थी। हमारी कई टीमें पश्चिम बंगाल में तैनात की गई थीं और उसे गुरुवार को तामलुक गांव से उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया। अब उसे विमान के जरिए दिल्ली लाया जा रहा है।’