इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) पर साउथ और बॉलीवुड (South and Bollywood) फिल्में एक के बाद एक प्रदर्शित हो रहा है। वहीं मेकर्स भी दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच साउथ के अभिनेता किच्चा सुदीप (kicha sudeep) के राष्ट्रभाषा पर दिए बयान पर बहस शुरू हो गई है। दरअसल, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मिली जबरदस्त सफलता के बाद किच्चा सुदीप ने एक प्रोगाम के दौरान कह दिया कि हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है।
अब इस पर अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने प्रतिक्रिया दी है। अजय ने ट्वीट करते हुए सुदीप से पूछा कि अगर हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है, तो उनकी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में क्यों डब किया जाता है? साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रभाषा रही है और रहेगी।
उन्होंने ट्विटर पर सुदीप को टैग करते हुए लिखा, ‘किच्चा सुदीप, मेरे भाई अगर आपके अनुसार हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, तो आप अपनी मातृभाषा में बनी फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा राष्ट्रभाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’