
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में सोमवार देर रात एक रेस्तरां में बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई और इस मारपीट में एक युवक की जान भी चली गई। यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर 39 स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall) का है जहाँ युवक पार्टी करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी बार स्टाफ (Staff) से बहस शुरू हुई। देखते ही देखते पूरा मामला मारपीट में बदल गया। दोनों तरफ से हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह बात सामने आई है कि उसे बार के बाउंसरों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से मॉल में तनाव का माहौल बन गया है। इस घटना में अब तक पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले की जाँच कर रही है।