अक्षय कुमार ने प्रशंसकों से माँगी माफी

बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) ने एक पान मसाला ब्रांड (pan masala brand) का विज्ञापन किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया (social media) पर उनकी आलोचना हुई थी। अक्षय कुमार ने गुरूवार को अपने प्रशंसकों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह इस ब्रांड के प्रचार से खुद को अलग कर रहे हैं। अक्षय, पान मसाला ब्रांड के प्रचार को लेकर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के निशाने पर आ गए थे। उपयोगकर्ताओं ने अभिनेता का एक पुराना वीडियो साझा किया था, जिसमें वह जीवन में कभी भी तंबाकू का प्रचार न करने की बात कहते नजर आ रहे थे।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं माफी चाहता हूँ।’’ उन्होंने बताया कि वह पान मसाला ब्रांड से खुद को अलग कर रहे हैं और इससे अर्जित पूरी राशि किसी ‘‘नेक कार्य’’ के लिए दान करेंगे। अक्षय ने ट्वीट किया, ‘‘मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। मैंने तंबाकू का प्रचार न तो किया है और न ही करूंगा, मैं इस संबंध में आपकी प्रतिक्रिया का सम्मान करता हूँ’’