राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़ा

राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में 300 साल पुराने शिव मंदिर (shiv temple) को तोड़ दिया गया। अलवर जिले (Alwar District) में सराय मोहल्ला स्थित मंदिर पर बुलडोजर (bulldozer) चलाए जाने के बाद से हिन्दूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। वहीं मंदिर तोड़े जाने को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर भड़क गई है। बीजेपी पार्टी ने कहा कि हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाना ही कांग्रेस का सेक्युलरिज्म है। मंदिर तोड़े जाने के विरोध में नगर पालिका के ईओ, एसडीएम (EO, SDM) और राजगढ़ विधायक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी गई है। लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि विकास के नाम पर साजिश के तहत मंदिर तोडा गया है। इसमें करीब 300 साल पुराने शिव मंदिर की मूर्तियां खंडित हुई हैं। मंदिर तोड़े जाने की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।