
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में बड़ी राहत मिली है। चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे लालू यादव को जमानत मिल गई है। यह पूरा मामला डोरंडा कोषागार (Doranda Treasury) से 139 करोड़ रुपये की निकासी से जुड़ा हुआ है। जहाँ 1990 से 1995 के बीच डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी की गई थी। करीब 27 साल बाद कोर्ट ने इसी साल फरवरी में इस घोटाले पर फैसला सुनाया था, जिसमें लालू यादव को दोषी पाया गया था। आज सुनवाई करते हुए लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी।