
एक बार फिर राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) की रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में गोलीबारी (firing) की घटना सामने आई है। जहाँ वकील और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी (policeman) के बीच सुरक्षा जाँच के दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद वहाँ गोलीबारी हुई। इस घटना में 2 वकीलों को गोली लगने की सूचना है, घायल वकीलों को अस्पताल ले जाया गया है।
विवाद की वजह क्या थी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि कोर्ट परिसर के पास गोली चलने से हड़कंप मच गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि रोहिणी कोर्ट में इस तरह की घटना सामने आई है, इससे पहले भी यहाँ शूटआउट और बम ब्लास्ट जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।