राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में हनुमान जन्मोत्सव (hanuman birth anniversary) के दौरान जहांगीरपुरी इलाके (Jahangirpuri Localities) में भड़की जोरदार हिंसा (violent violence erupted) के बाद से कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी बीच आज बुधवार को अब हिंसा वाली जगह पर एमसीडी का एक्शन शुरू हुआ। आज जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई को देखते हुए करीब 1500 जवान तैनात किए गए हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है। बीजेपी ने भी हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इससे पहले यूपी, एमपी और गुजरात में इस तरह की कार्रवाई की गई थी।