योगी सरकार ने 4 मई तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियाँ की रद्द

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून-व्यवस्था (Law and order) सहित अन्य कारणों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कई ​महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। शासन से जारी आदेश में 4 मई तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई हैं। थानेदार से लेकर पुलिस अधीक्षक व सभी फील्ड अफसरों की छुट्टियाँ 4 मई तक रद्द हैं। जो अधिकारी अवकाश पर हैं, उनको अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सरकारी अधिकारियों के लिए लंच का समय निर्धारित कर दिया गया है। सरकारी दफ़्तरों में 1 से 1:30 बजे तक लंच का समय रहेगा।