
दिल्ली के गाजीपुर (Ghazipur) इलाके में एक बुजुर्ग के पचास हजार रुपए (50 thousand Rupees) की चोरी हो गई। यह चोरी बैंक परिसर में हुई है। जहाँ शंभू शरण वर्मा (Shambhu Sharan Verma) परिवार के साथ गाजियाबाद (Ghaziabad) की खोड़ा कालोनी में रहते हैं। यह घटना तब की हैं। जब वह अपने दामाद धर्मेंद्र सोनी (son-in-law Dharmendra Soni) के साथ मयूर विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) से नकदी विड्रा करने के लिये गए थे। उन्होंने कैश काउंटर से 98 हजार रुपये निकाल कर अपने दामाद को दिए। धरमेंद्र ने रकम लेकर एक कपड़े के थैले में रख लिया। बुजुर्ग ने अपने दामाद से कहा कि एक बार फिर से रकम गिन लेते हैं, जब उन्होंने थेले से रकम निकाली और गिनने लगे तो उसमें 50 हज़ार (50 thousand) रुपये नही थे। और साथ ही थेला भी साइड से कटा हुआ था। पीड़ित ने आशंका जताई है कि नकदी निकालने की लाइन में लगे किसी अंजान व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित शंभू शरण वर्मा की शिकायत पर पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों (cctv cameras) की फुटेज को खंगाल कर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।