दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम को होना पड़ा क्वारंटीन

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन में कोरोना वायरस की सूनामी आ चुकी है। पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के फिजियो संक्रमित (physio infected) पाए गए थे। अब एक खिलाड़ी की रैपिड टेस्ट भी पॉजिटिव आने की खबर मिल रही है। प्लेयर का नाम सामने नहीं आ पाया है। टीम को अगला मैच पुणे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 20 अप्रैल को खेलना था। मुंबई से पुणे के लिए आज टीम रवाना होती, लेकिन यात्रा टाल दी गई है। पूरी टीम होटल में क्वारंटीन है। सभी खिलाड़ियों का बारी-बारी से दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा, इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है। बायो-बबल (bio-bubble) के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया।