
साफ त्वचा (skin) हर व्यक्ति की चाहत होती हैं। लेकिन किसी ना किसी कारण आपकी यह चाहत-चाहत ही रह जाती हैं। लेकिन हम आपके लिए लाए हैं, स्वास्थ के कुछ नुस्खे जिसे आपनाने आप इस चाहत के पुरा कर सकेंगे।
आज हम बात करने जा रहे हैं। आँखों के नीचे होने वालो काले घेरे की।
रात को सोने से पहले अगर आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल से मसाज करे हैं इससे ना केवल आपके चेहरे पर दाने निकलना बलकी खुजली होना, सन बर्न, मुहांसे, त्वचा का शुष्क हो जाना, झाइयां, आंखों के नीचे काले घेरे, पफीनेस वगैरह की समस्या से राहत मिलेगी।
एजिंग फेस मास्क।
एलोवेरा (Aloe vera) में विटामिन ई और सी दोनो ही भरपूर मात्रा होती है जो हमारे त्वचा में कोलेजन बनाने वाली कोशिकाओं को बढ़ाता है, मास्क बनाने के लिए आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल शहद के साथ मिला ले. आप चाहें तो इसमें गुलाब जेल भी मिला सकते हैं। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन तक अच्छे से लगाए। और 20 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।