आज दिल्लीवालों (Delhiites) के लिए सफर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) और सीएनजी (CNG) की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज यानी सोमवार को दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों ने हड़ताल (Cab auto strike in Delhi today) पर जाने का ऐलान किया है। विभिन्न यूनियन किराया दरों में बढ़ोतरी और सीएनजी की कीमतों में कमी किए जाने की माँग कर रही हैं। ऑटो, काली पीली टैक्सी के अलावा ऐप बेस्ड टैक्सियां भी मिलने में परेशानी हो सकती है। 18 और 19 अप्रैल को हड़ताल की घोषणा की गई है।