
टेलीविजन (Television) की दिग्गज अभिनेत्री मंजू सिंह (Veteran actress Manju Singh) का निधन हो गया। वह काफी समय से बीमारी से झूझ रही थी। इसकी जानकारी उनके परिवार ने आज दी है। परिवार ने कहा कि गुरुवार (14 अप्रैल 2022) को मुंबई (Mumbai) में उनका निधन हो गया। परिवार ने मीडिया को बताया, “हम गंभीर दुख के साथ आपको सूचित कर रहे हैं कि मंजू सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने एक सुंदर और प्रेरक जीवन जिया। उनके ‘मंजू दीदी’ से ‘मंजू नानी’ तक के सफर के लिए याद किया जाएगा।”
जानकारी के मुताबिक, सिंह ने 1980 के दशक के शुरूआती दिनों में छोटे पर्दे पर पहला प्रायोजित कार्यक्रम ‘शो थीम’ के साथ शुरूआत की। इसके बाद में उन्होंने रंगीन प्रसारण के प्रारंभिक युग में दूरदर्शन के लिए धारावाहिकों, बच्चों के शो, आध्यात्मिक से सक्रियता और अन्य सार्थक विषयों से लेकर कई यादगार टेलीविजन कार्यक्रमों को प्रोड्यूस किया।