नोएडा स्कूल के बच्चों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का ख़तरा

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से सटे नोएडा में स्कूल के बच्चों में कोरोना (corona) तेज़ी से फैल रहा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना का चादर एक बार फिर पैर पसार रहा हैं, और मासुम बच्चों को अपना शिकार बना रहा हैं। सीएमओ (CMO) ने शुक्रवार को बताया, नोएडा में पिछले 7 दिनों में 44 बच्चें कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से 16 बच्चे 18 साल से कम उम्र के हैं।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा 44 मरीज़ गौतमबुद्ध नगर (gautam buddha nagar) में मिले हैं। गाजियाबाद (Ghaziabad) में 18 और लखनऊ में 6 मरीज़ मिले हैं। उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान 35 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। नए कोरोना मरीजों के मुकाबले कम कोरोना रोगी के स्वस्थ होने से सक्रिय केस बढ़कर 362 हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद में विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से यूपी आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जाएँ।