पाकिस्तान में महंगाई का फूटने वाला है बम

विश्व भर में कोरोना महामारी (corona pandemic) के बाद महंगाई (Inflation) का प्रेशर बढ़ता ही जा रहा है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो हालिया राजनीतिक संकट के नरम होने और सत्ता में बदलाव हो जाने के बाद भी हालात बदतर बने हुए हैं। एक तरफ पाकिस्तान की आर्थिक सेहत पतली हो चुकी है तो दूसरी ओर आम लोगों के ऊपर एक और महंगाई बम फोड़ने की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान में तेल व गैस की कीमतों को रेगुलेट करने वाली संस्था तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (OGRA) ने शनिवार से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की सिफारिश की है। ओग्रा का प्रस्ताव है कि पेट्रोल के भाव को ₹83.5 लीटर और डीजल के दाम को प्रति लीटर ₹119 बढ़ाया जाना चाहिए। अभी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 1 अप्रैल से ₹149.86 और डीजल ₹144.15 है। अगर सिफारिश पर अमल हुआ तो पाकिस्तान में डीजल ₹250 के और पेट्रोल ₹200 के पार निकल जाएगा।