फिर बढ़े सीएनजी के दाम

देश की जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है। आज पीएनजी (png) ₹4.5 महंगी होने के बाद सीएनजी के दाम (CNG Price Hike) में भी बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज यानी 14 अप्रैल से सीएनजी 2.5 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। दिल्ली में सीएनजी का नया रेट (CNG New Price in delhi) ₹71.61 प्रति किलो हो गया है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में सीएनजी की कीमत ₹2.5 प्रति किलोग्राम बढ़ाकर ₹71.61 प्रति किलोग्राम की। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में सीएनजी की कीमत ₹74.17 प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत ₹79.94 प्रति किलोग्राम की गई है।