आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती

आज (14 अप्रैल 2022) के दिन को पूरा देश सविंधान (country constitution) के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता हैं। आज उनकी 131वीं जयंती मनाई जा रही है। उनका जन्म आज ही के दिन 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम आते ही भारतीय संविधान का जिक्र अपने आप आ जाता है।

आपको बता दें कि अंबेडकर जी का परिवार मराठी था और वो मूल रूप से महाराष्ट्र (Maharashtra) के रत्नागिरी जिले (Ratnagiri District) के अंबडवेकर गांव ताल्लुक रखते थे। माँ का नाम भीमाबाई सकपाल था। अंबेडकर के पिता कबीर पंथी थे। महार जाति के होने की वजह से अंबेडकर के साथ बचपन से ही भेदभाव शुरू हो गया था। उनकी आर्थिक हालत बहुत अच्छी नहीं थी, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका अटूट प्रेम था, इसलिए वे बालक भीम को अच्छी शिक्षा देने के लिए मन में दृढ़ संकल्पित थे।