
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के एलुरु जिले (Eluru District) एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एलुरु जिले के अक्किरेड्डीगुडेम इलाके (Akkireddygudem localities) में एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में भीषण आग लग गई। जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए हैं। एलुरु एसपी राहुल देव शर्मा (SP Rahul Dev Sharma) ने बताया है कि नाइट्रिक एसिड, मोनोमिथाइल के रिसाव से फैक्ट्री में बुधवार (13 अप्रैल 2022) की देर रात आग लग गई। राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के द्वारा जारी बयानों के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल 13 लोग घायल हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने एलुरु में रासायनिक कारखाने में आग दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया; शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने मृतकों के प्रति गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।