
दिल्ली (Delhi) से सटे नोएडा (Noida) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जहाँ एक लग्जरी कार (luxury car) सवार की लापरवाही से 1 युवक की दर्दनाक मौत हो गई और 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कार सवार ने अपने वाहन की रफ्तार से 7 लोगों को रौंद दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर फ़रार (driver absconding) हो गया है। यह सारा मामला नोएडा के सेक्टर 113 क्षेत्र का है। चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पर्थला खरजपुर के पास लग्जरी कार सवार ने सब्जी मंडी के पास लोगों पर अपनी गाड़ी दौड़ा दी। कार चालक ने सबसे पहले बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया। वहां लोगों का हंगामा बढ़ा तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई। इसकी चपेट में आइसक्रीम का ठेला (ice cream bar) आया। इसके बाद कार ने एक दूसरी कार को टक्कर मारी, जिसमें दंपत्ति सवार थे। कार सवार ने इसके बाद भागने के चक्कर में सड़क पर पैदल जा रहे दो युवकों को अपना शिकार बना लिया। इस बेलगाम कार की रफ्तार की चपेट में 7 लोग आए। यह कार आर्टिंगा हताई जा रही और इस कार का नंबर टैक्सी का बताया जा रहा है। कार का ड्राइवर मौके से फ़रार हो गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।