अभिनेत्री मंदाना करीमी को रिलेशनशिप में प्रेग्नेंट करके छोड़ा, कराना पड़ा अबॉर्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज कल ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप (Lock Upp)’ होस्ट कर रही हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत के इस शो में कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब अभिनेत्री कंगना रनौत के इस ओटीटी रियलिटी शो ‘लॉक अप (Lock Upp)’ में अभिनेत्री मंदाना करीमी (Mandana Karimi) का नाम भी जुड़ गया है। मंदाना ने एक मशहूर डायरेक्टर के साथ बने रिलेशन के बारे में बताया। अभिनेत्री मंदाना करीमी ने फिल्म इंटस्ट्री का काला सच बताया तो हर कंटेस्टेंट हैरान दिखा, वहीं मंदाना का दर्द सुनकर कंगना की आंखों से भी आंसू आ गए।

अभिनेत्री मंदाना करीमी (Mandana Karimi) शो मे अपना दर्द जाहिर करती थी।अभिनेत्री मंदाना करीमी ने मशहूर डायरेक्टर के साथ अपने रिलेशन की बात करते हुए बताया कि दोनों ने साथ में जीवन बिताने का फैसला किया था और बच्चे की प्लानिंग भी की थी लेकिन ऐसा होने पर वो इंसान घबराने लगा और मंदाना को अबॉर्शन (Mandana Karimi Abortion) कराना पड़ा। ये बताते हुए मंदाना फूट-फूट कर रोने लगी। इतना ही नहीं  एक्ट्रेस मंदाना की ये बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई रोने लगा।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब सीक्रेट शेयर करने के लिए कहा तो मंदाना ने सबसे पहले बजर दबाया  और कहां जिस समय मैं अपने सेप्रेशन से जूझ रही थी। (वह गौरव गुप्ता के साथ अपने तलाक का जिक्र कर रही थीं।) मेरी एक सीक्रेट रिलेशनशिप थी। मेरा संबंध एक बहुत ही जाने-माने निर्देशक से था जो महिलाओं के अधिकारों की बात करता है। वह कई लोगों के लिए आइडियल भी हैं। हमने प्रेग्नेंसी की प्लानिंग की लेकिन जब ऐसा हुआ तो वह पूरी तरह से पीछे हट गया। उसने मेरे लिए बहुत कुछ खत्म कर दिया।

आपको बता दें कि मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने साल 2017 में बिजनेसमैन गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) से धूमधाम से शादी की थी। अपनी शादी से पहले दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। तो वही शादी के कुछ महीने में ही वह अपने पति गौरव गुप्ता से अलग हो गई। मंदाना करीमी अपने पति से घरेलू हिंसा की वजह से अलग हुई थी। सिर्फ गौरव पर ही नहीं उनके परिवार पर भी मंदाना करीमी ने कई गंभीर आरोप लगाए, बीते साल ही गौरव और मंदाना का तलाक हुआ है।