
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रामनवमी पर हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस हिंसा के तुरंत बाद ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया। इतना ही नहीं इस कार्रवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत बने एक मकान को भी तोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि खरगोन के खसखसवाड़ी इलाके में जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई पर कई लोगों ने लगातार सवाल उठाए, लेकिन प्रशासन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। रविवार को हुई हिंसा के बाद शहर के अलग-अलग चार स्थानों पर कुल 16 घर और 29 दुकानें ध्वस्त कर दिया गया है।