
पाकिस्तान के शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने 23वें प्रधानमंत्री पद (prime ministership) की शपथ ली है। सीनेट के चेयरमैन ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (arif alvi) की ‘तबीयत खराब’ होने की शिकायत के बाद सीनेट के अध्यक्ष सादिक संजारानी ने शहबाज शरीफ को शपथ दिलाई। आपको बता दें कि राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में सीनेट के अध्यक्ष नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री को शपथ दिलाते हैं। आपको मालूम हो कि नेशनल असेंबली (Pak National Assembly) में शहबाज के पक्ष में 174 वोट पड़े, जबकि उन्हें प्रधानमंत्री बनने के लिए 172 वोटों की जरूरत थी।