बॉलिवुड के मशहुर अभिनेता आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan)को तो सभी जानते है। आपको बता दे की इमरान खान (Imran Khan) ने ऐक्टिंग से पूरी तरह दूरी बना ली है। इमरान अब क्या कर रहे हैं? लोग इस बारे में जानना चाहते हैं। इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलिवुड में आपनी करियर की शुरुआत की थी। बाद में धीरे-धीरे इमरान खान फिल्मों से गायब होते गए और अब उन्होंने पूरी तरह ऐक्टिंग की दुनियाँ को अलविदा कहं दिया हैं। अब इमरान खान की भांजी जेन खान (Zayn Khan) ने रविवार को सोशल मीडिया प्लैट फॉर्म पर ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन के पूछे जाने पर की आजकल इमरान खान क्या कर रहे हैं।’ इसके जवाब में जेन ने कहा, ‘वह एक पिता का फर्ज बखुबी निभा रहे हैं। और मुझे लगता है कि वह काफी खुश हैं। जब लोग खुद को लोगों से दूर रखते हुए स्पेस मांगते हैं तो हमें यह उन्हें देना चाहिए।

साल 2020 में अक्षय ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अब इमरान खान ऐक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘बॉलिवुड में मेरे बेस्ट फ्रेंड इमरान खान है। अब वह ऐक्टर नहीं हैं और उन्होंने ऐक्टिंग छोड़ दी है। इमरान मेरे सबसे नजदीकी दोस्त हैं जिन्हें मैं सुबह 4 बजे भी कॉल कर सकता हूं। मैं और इमरान लगभग 18 सालों से साथ हैं। हम लोगों ने ऐक्टिंग स्कूल में एक साथ ऐक्टिंग सीखी थी।

अक्षय ओबेरॉय का यह भी मन्ना हैं। की उन्हें ऐसा लगता है कि इमरान खान एक ऐक्टर के मुकाबले एक बेहतर राइटर और डायरेक्टर हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इमरान खान कब किसी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। इमरान खान ने बॉलिवुड में किडनैप, लक, आइ हेट लव स्टोरीज, झूठा ही सही, ब्रेक के बाद, देल्ही बेली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, मटरू की बिजली का मंडोला, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा, गोरी तेरे प्यार में जैसी फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार इमरान 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे।