
भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian female badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) कोरिया ओपन 2022 (Korea Open 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गईं हैं। उनका यह मुकाबला साउथ कोरिया की एन से-यंग (An Se-young) से था। सेकेंड सीड खिलाड़ी से सिंधु को 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सिंधु का एन से-यंग से हार का सिलसिला लगातार जारी है। विश्व नंबर 7 सिंधु को विश्व नंबर 4 से-यंग के खिलाफ करियर में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु की हार के बाद अब किदांबी श्रीकांत (kidambi srikanth) ही टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती बचा है।