भारत में मिला एक्सई वैरिएंट का दूसरा मामला

देश में कोरोना (corona) के खतरनाक वैरिएंट एक्सई (XE) का दूसरा मामला सामने आया है। इसका पहला मामला मुंबई (Mumbai) में मिला था और अब यह गुजरात (Mumbai) पहुँच चुका है। हालांक‍ि सरकार की ओर से पुष्‍टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात में जिस शख्‍स में इसकी पुष्टि हुई है, 13 मार्च को उसकी कोविड रिपोर्ट पॉजिट‍िव आई थी। कहा जा रहा है क‍ि कोविड के बाद उसकी स्‍थ‍िति ठीक थी। लेकिन बाद में लिए सैंपल की रिपोर्ट में एक्सई वैरिएंट होने की पुष्‍ट‍ि हुई। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा क‍ि कोरोना का ये नया वैरिएंट सबसे ज्‍यादा खतरनाक है। एक्सई वेरिएंट ने दुनियाभर में पहले से ही चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि इसे अब तक खोजे गए कोरोना वायरस के अन्य सभी वेरिएंट की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल माना जाता है।