
देश में कोरोना (corona) के मामलों में गिरावट जारी है। बूस्टर डोज (booster dose) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना के बूस्टर डोज (booster dose) को हरी झंडी मिल गई है। 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगेगी। कोरोना की प्रिकॉशन डोज निजी सेंटरों पर लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि निजी टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध होगी।
यदि कोई बूस्टर डोज लेना चाहता है तो यह सुविधा प्राइवेट अस्पतालों में भी रहेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है, वे कोरोना की बूस्टर डोज ले सकते हैं। यह सुविधा निजी सेंटर्स पर भी उपलब्ध रहेगी।