देश में 14 दिनों में 12वीं बार हुई पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी

भारत के इतिहास में कभी भी इतनी तेजी से पैट्रोल और डीजल की कीमतों में इज़ाफा नहीं हुआ, जितना पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है। आज फिर से देश में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। यह पिछले दो सप्ताह में 12वीं बढ़ोतरी है। पिछले 14 दिनों में बस दो दिन दाम नहीं बढ़ाए गए हैं, पेट्रोल-डीजल के रेट में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि इन दो सप्ताह में तेल ₹8.40 प्रति लीटर महँगा हो गया है। आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट ₹103.81 प्रति लीटर और डीजल का रेट ₹95.07 हो गया है। वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल ₹118.83 प्रति लीटर दाम पर पहुँच गया है। डीजल ₹103.07 प्रति लीटर पर है।