दिल्ली के झीलों से नहीं आएगी बदबू

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के 8 जिलों के गावों स्थित 119 झीलों को मॉडल के तौर पर तैयार किया जाएगा। इन झीलों के आसपास किसी तरह की बदबू नहीं होगी। झीलों के पानी में मछलियां और कछुओं की कुछ प्रजातियां रहेंगी। लोग यहाँ सैर का मजा भी ले सकेंगे। वेटलैंड अथॉरिटी ऑफ दिल्ली ने इन झीलों को तैयार करवाने का काम शुरु कर दिया है। इन झीलों के लिए कुछ मापंदडों में पानी में बदबू का न होना, झीलों में जीवों की उपस्थिति और डजॉल्वड ऑक्सीजन का स्तर 3 एसजी प्रती लीटर से अधिक हैं।