8 साल बाद फिर से शुरू हुई नेपाल और भारत की रेल सेवा

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) भारत-नेपाल के बीच रेल सेवा का उद्घाटन किया। यह रेल सेवा जयनगर (बिहार) और कुर्था, जनकपुर (नेपाल) के बीच चलेगी। दिल्ली के हैदराबाद हाउस (Hyderabad House) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के ज़रिये दोनों नेता हरी झंडी दिखाकर पहली रेल रवाना करेंगे। भारत-नेपाल के बीच इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 69.08 किलोमीटर है और यह ब्रॉड गेज रेल लाइन है, जिसके फर्स्ट फेज यानि जयनगर, बिहार और कुर्था, जनकपुर की लम्बाई 34.5 किलोमीटर है, जिसका आज उद्घाटन होना है। आपको बता दें कि 8 साल बाद रेल सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है।