आज से महंगी हुई 800 से ज्यादा दवाएं

पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के तगड़े झटके के बाद अब आम लोगों को एक और झटका लगने वाला है। 1 अप्रैल यानी आज से कई जरूरी दवाओं (medicines) की कीमतें बढ़ जाएंगी। भारत की ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी ने शेड्यूल दवाओं के लिए कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है। शेड्यूल दवाइयों का मतलब हुआ वैसी जरूरी दवाइयां जिसकी कीमत सरकार से इजाजत लेकर बढ़ाई जाती हैं। 800 से ज्यादा दवाइयों की कीमतें बढ़ने जा रही हैं। ये उछाल करीब 10 फीसदी तक आ सकता है। जिन दवाओं की कीमतें बढ़ेंगी उसमें डायबिटीज के इलाज, कैंसर की दवाओं, हेपेटाइटिस, हाई ब्लड प्रेशर, गुर्दे की बीमारी आदि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एंटीरेट्रोवायरल शामिल हैं।