नहीं रहे गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन (Colonel Kirori Singh Bainsla passed away) हो गया है। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने गुरुवार को सुबह जयपुर में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। कर्नल बैंसला गुर्जर आरक्षण आंदोलन (Gujjar Reservation Movement) को लेकर देशभर में चर्चित हुए थे। तेज तर्रार छवि वाले गुर्जर नेता कर्नल बैंसला के नेतृत्व में ही राजस्थान से गुर्जर आरक्षण को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू हुआ था। देशभर में चर्चित हुए इस आंदोलन में गुर्जर समाज के कई लोग मारे गये थे। बैंसला अपनी अंतिम सांस तक गुर्जर आरक्षण के लिये संघर्ष करते रहे। कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन से गुर्जर समाज में शोक की लहर छा गई है।