जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों के हाथ एक बड़ी कामयाबी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में सुरक्षबलों (security forces) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। जहाँ श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षबलों की मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा और टीआरएफ के 2 लोकल आतंकी मारे गए हैं। ये दोनों आतंकी सिविलियन्स की हत्या समेत कई अपराधों में शामिल थे। ये जानकारी आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी है।

आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। आतंकियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि आतंकियों के साथ ये मुठभेड़ श्रीनगर के रैनावारी एरिया में हुई है। पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।