देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के गाजीपुर स्थित कूड़े के पहाड़ पर सोमवार 28 मार्च को अचानक से लगी गई। इस आग को लगे हुए तीसरे दिन हो गए, पर अब-तक इस आग को काबू नहीं पाया गया है। फायर ब्रिगेड (fire brigade) और नगर निगम (municipal Corporation) का दस्ता आग पर काबू पाने कोशिशों में जुटा हुआ है। बुधवार को भी गाजीपुर डंपिंग यार्ड से आग और धुएं का गुबार (plume of smoke) उठता हुआ देखा गया है। तो वहीं, धुआ और बदबू फैलने के कारण लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत महसूस हुई। हालांकि, इस मामले में गाजीपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक किसी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि 28 मार्च दिन सोमवार को गाजीपुर स्थित डंपिंग यार्ड (landfill site) में दोपहर 2:30 बजे अचानक आग लग गई थी। आग लगने की जानकारी स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को दी थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की करीब छह गाड़िया घटनास्थल पर पहुंच गई और आग बुझाने के कार्य में जुट गई थी। इस दौरान नेशनल हाईवे-9 के आसपास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।