कश्मीरी पंडित के नाम से जाना जाएगा दिल्ली का यह स्कूल

देश (Country) में इन दिनों द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म (film) काफी चर्चा में है। इसे लेकर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं अब एक स्कूल का नाम भी बदल दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तरी दिल्ली के एक नगरपालिका स्कूल (municipal school) का नाम बदलकर कश्मीरी पंडित नेता (kashmiri pandit leader) टीका लाल टपलू (Tika Lal Taplu) के नाम पर रखा गया है, जिनकी 33 साल पहले श्रीनगर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। टीका लाल टपलू कश्मीरी पंडित थे, जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य और कश्मीर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता थे। जिनकी हत्या 14 सितंबर 1989 को कर दी गई थी।

कल उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) की ओर से एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। एनडीएमसी शिक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ. आलोक शर्मा ने कहा कि रोहिणी के सेक्टर -7 में स्थित ‘एनडीएमसी प्राइमरी स्कूल 7-बी’ का नाम बदलकर ‘शहीद टीका लाल टपलू’ कर दिया गया है। वह एक गुमनाम नायक थे।