बीरभूम हिंसा में टीएमसी नेता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum Violence Case) में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के आदेश के तुरंत बाद हिंसा के मुख्य आरोपी अनारूल हुसैन को गिरफ्तार (Anarul Hussain Arrested) कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता अनारूल को तारापीठ से गिरफ्तार किया गया है। अनारूल 1998 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल को बीरभूम हिंसा मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने को कहा है। इसकी रिपोर्ट कोर्ट ने सात अप्रैल को मांगी है। अदालत का कहना है कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य और घटना के प्रभाव से संकेत मिलता है कि राज्य पुलिस मामले की जाँच नहीं कर सकती है। इससे पहले हिंदू सेना के अध्यक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी, जिसमें एक सेवानिवृत्त एससी (SC) न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एसआईटी (SIT) द्वारा बीरभूम हिंसा की जांच की माँग की गई।