
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ की जा रही है। हालांकि कुछ लोगों की तरफ से उनको आलोचना भी झेलनी पड़ रही है। अब इस फिल्म की रिलीज के बाद चुनौतियों और खतरों के बारे में बताते हुए विवेक अग्निहोत्री ने खुलासा किया कि दो लड़के मुंबई में उनके ऑफिस में उस वक्त घुस आए, जब वह वहां नहीं थे।
घटना के बारे में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उन लड़कों ने मैनेजर को धक्का दिया, जिसके बाद वो दरवाजे पर गईं। लड़कों ने मेरे बारे में पूछताछ की और भाग गए। विवेक ने कहा कि मैंने इस घटना के बारे में कभी बात नहीं की, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि ऐसे लोगों को कोई पब्लिसिटी मिले। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोई फिल्म नहीं है। यह एक आंदोलन है।